कांपिल्यपुरी वर्तमान चौबीसी के १३वें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ की जन्मभूमि है यह उत्तर प्रदेश में स्थित है, वर्तमान में यह कंपिला जी के नाम से जानी जाती है, यहां महासती द्रौपदी का महल भी था परन्तु अब मात्र उसके अवशेष ही मिलते है।
भगवान विमलनाथ की माता का नाम जयश्यामा एवं पिता का नाम महाराजा कृतवर्मा था । उनकी जन्मतिथि माघ शु़ १४ है । इक्ष्वाकुवंशी उन भगवान ने सम्मेद शिखर से मोक्ष प्राप्त किया ।
आज कंपिला तीर्थ विकास की ओर अग्रसर है लेकिन जनमानस की दृष्टि से अछूता है । पूज्य गणिनीज्ञानमती माताजी की सद्प्रेरणा से यहां अनेकों निर्माण कार्य चल रहें है ।