== गन्धमादन पर्वत के ऊपर सातकूट स्थित हैं। सिद्ध नामक, गन्धमादन, देवकुरु, गन्धव्यास (गन्धमालिनी), लोहित, स्फटिक और आनन्द, ये उनकूट के सात नाम हैं। इन वूकूट की उँचाई आदिक सौमनसपर्वत के समान ही जानना चाहिये।।२०५७-२०५८।। विशेष यह है कि लोहित कूटपर भोगवती और स्फटिक नामक कूटपर भोगंकृति या भोगंकरा नामक देवी निवास करती है२।।२०५९।।