हाल ही में दक्षिण कैलिफोर्निया में हुए एक शोध ने वायु प्रदूषण और जन्मजात वितियों के बीच संबंध बताया है। लॉस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के विशेषज्ञों द्वारा किये गए शोध ने प्रदूषित वायु के गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव को उजागर किया। यू.सी.एल.ए. सेंटर फॉर आक्युपेशनल एंड एन्वायरमेंटल हेल्थ के विशेषज्ञ बीटी रिट्ज जिन्होंने यह शोध किया, के अनुसार स्माग गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है और गर्भ में पल रहे शिशु को सबसे अधिक खतरा गर्भावस्था के दूसरे महीने में होता है जब भू्रण अपने अंगों को विकसित करता है।