१- हाथों को खूबसूरत बनाने के लिये १ चम्मच नींबू का रस , १ चम्मच टमाटर का रस, १ चम्मच दूध मिला लें। इस मिश्रण को हाथों पर लगाकर २० मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद हाथों को रगड़कर धो लें। हाथों में चमक आ जायेगी।
२- नीम की पत्तियों को पीसकर दही में मिलाकर इस पेस्ट को मुहांसे पर लगायें कुछ ही दिनों में चेहरा साफ हो जायेगा।
३- मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाएं व चेहरे पर लगाएं, १०—१५ मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
४- नीम की ताजी पत्तियाँ रात को पानी में भिगो दें। सुबह—सुबह उस पानी से चेहरा धोएँ। मुंहासे नहीं होंगे।
५- १ छोटा चम्मच हल्दी का रस , २ बड़े चम्मच बेसन, १ बड़ा चम्मच दही और १ छोटा चम्मच नींबू का रस लें। सभी को मिलाकर पेस्ट बनाकर खुले अंगों , हाथ— पैर पर लगायें । त्वचा का रंग निखरेगा।
६- २ बड़े चम्मच कच्चा दूध, १ बड़ा चम्मच बादाम पाउडर और १ बड़ा चम्मच अंगूर का रस लें, सभी को मिलाकर पेस्ट बनाएं। त्वचा पर पड़ी महीन रेखाऐं कुछ ही दिनों में गायब हो जायेंगी।
७- संतरा चेहरे पर क्लीनअप का कार्य करता है। ताजा संतरा काटकर चेहरे पर हल्के से रगड़े, सूखने के बाद धो लें, चेहरा तरोताजा लगता है।