गिरनार(तीर्थ)
Name of a place of pilgrimage, from where Lord Neminath got salvation. It is situated in Gujarat state.
गुजरात प्रांत में स्थित भगवान नेमिनाथ की निर्वाणभूमि के नाम से प्रसिद्ध एक तीर्थ . जूनागढ़ में राहुल को ब्याहने हेतु बारात लेकर आये नेमिनाथ को पशु बंधन देखकर वैराग्य हो गया था, अतः उन्होंने वहाँ से सीधे गिरनार पर्वत पर जाकर दीक्षा धारण की, पुनः केवलज्ञान प्राप्तकर वहीं से मोक्ष प्राप्त किया. नेमिनाथ को दीक्षित देखकर राजुल ने भी वहीं आर्यिका दीक्षा लेकर तप किया.आचार्य श्री कुंदकुंद स्वामी ने अपने संघ के साथ गिरनार पर्वत की वंदना की . उनके प्रभाव से पर्वत पर विराजमान पाषाण की अम्बिका देवी ने “सत्यपंथ निर्ग्रन्थ दिगंबर”शब्द का तीन बार उच्छारण किया था ।[[श्रेणी:शब्दकोष]]