गीत गाना—गुनगुनाना मानवोचित स्वभाव है। व्यक्ति जब खुश होता है दुखी होता है तब वह गाना गाता है। जर्मनी के प्रेकफर्ट विश्वविद्यालय में किए एक शोध के मुताबिक गाना गाने का सीधा संबंध मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता एवं स्वास्थ्य के साथ है। परीक्षण से यह सिद्ध हुआ है कि गीत गाने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है एवं व्यक्ति स्वस्थ रहता है। साथ ही साथ व्यक्ति के व्यवहार में भी काफी बदलाव आ जाता है।