[[श्रेणी:मध्य_प्रदेश_के_अतिशय_क्षेत्र]] ==श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र खण्दारगिरि ग्राम- खण्दारगिरि, तहसील- चंदेरी, जिला- गुना (म.प्र.)== क्षेेेत्र परिचय क्षेत्र का फोन नम्बर 07547-243357 @ 243118 @ 253297 है इस अतिशय क्षेत्र के वर्तमान अध्यक्ष श्री गोंदालाल सर्राफ चंदेरी है जिनके फोन नम्बर 07547-243058 है एवं उपाध्यक्ष श्री महावीरजी चैधरी है जिनके फोन नम्बर 07547-253297 एवं मंत्री श्री नीरव हाथी शाह है जिनके फोन नम्बर 07547-253282 है यहां के प्रबन्धक श्री सुनील जैन है जिनके फोन नम्बर 09977644295 हैे । यहां आवास हेतु 08 कमरे अटेच बाथरूम वाले है तथा 10 कमरे साधारण है एवं 2 बडे हाल है । यहां भोजनशाला सशुल्क अनुरोध पर संचालित है । आवागमन के साधन रेलवे स्टेशन ललितपुर 36 कि.मी. एवं मुगावली 38 कि.मी. व बस स्टेण्ड चंदेरी 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित है । निकटतम प्रमुख नगर ललितपुर 36 कि.मी. है । निकटतम तीर्थक्षेत्र बूढी चंदेरी 20 कि.मी., देवगढ 62 कि.मी., सेरोनजी 27, थुवोन्जी 22 कि.मी. की दूरी पर स्थित है । ==मूलनायक अतिशयकारी आदिनाथ भगवान== center”600px”]] ==पहाड पर मंदिर में जाने हेतु सीढियों का मार्ग== center”600px”]] ==पहाड पर गुफा में उकेरी गई पूजनीय जिन प्रतिमाऐं== center”600px”]] ==पहाड से लिया गया तलहटी मंदिर का विहंगम दृश्य== center”600px”]] ==पहाडों के बीच आदिनाथ भगवान व ऊपर जाने की सीढिया== center”600px”]]