२. खाने की मेज पर यदि कोई अपरिचित व्यक्ति आपके पास बैठा हो,तो उससे बीच-बीच में स्वाभाविक बातचीत अवश्य करें।
3 . घरेलू वातावरण में भोजन पर आमंत्रित हो और मेजबान पर खाना परोसने की जिम्मेदारी हो तो खाना परोसने में मेजबान की मदद अवश्य करे।
४. भोजन करते वक्त न तो इतनी धीरे खाएं और न ही इतनी तेज कि अन्य लोगों को असुविधा हो।
5 . खाते समय यह प्रयास करे कि कांटे, छुरी व चम्मच के प्लेट से टकराने की तेज आवाज न हो।
६. यदि मेजबान किसी वस्तु को लेने का पुनः आग्रह करें, तो इच्छा होने पर लें अन्यथा मुस्कराकर शिष्टाचारपूर्वक मन कर दें।
७. परिचित के यहाँ भोजन करते हुए भोजन की तारीफ में कुछ शब्द कहना न भूलें।
८. भोजन समाप्त होने पर वापस लौटने से पहले मेजबान को भोजन के लिए धन्यवाद अवश्य करें।
१.यदि होटल में आपके कुछ परिचित व्यक्ति किसी मेज पर पहले से खा-पी रहें हों और आप अचानक वहां पहुंच जाएं, तो जब तक वे स्वयं आमंत्रित न करें,उनके बीच सम्मिलित न हों।
२.यदि होटल में किसी परिचत के खाने का नियंत्रण दिया हो तो, मेजबान को ही मीनू तय करने दें।आप केवल अपना सुझाव दें।
३.भोजन करते समय जोर-जोर से बातें न करें।
४.खाने के बीच में सिगरेट न पिएं।
५.बैर को जो से आवाज देकर हाथों से भेज के पास हो तो उसका ध्यानय आकर्षित करने के लिए हाथ से इशारा देकर या हाथ से इशारा करना काफी होता है।
6. खाने के बाद, उन्हीं बरतनों में हाथ न धोएं। यदि हाथ धोने के लिए अलग से पानी का कोई बरतनों मे पर रखा है, तो उसमें ही हाथ धोए अन्यथा वाश-बेसिन पर जा धोएं।
एक अध्ययन में सामने आया है कि कुछ न कुछ काम करते रहने वाले लोग खाली बैठे लोगों के मुकाबले ज्यादा खुश रहते हैं खुद को व्यस्त रखने वाले कामों में गुजारे के लिए काम करने, पैसा कमाने की चाहत के लिए किया गया काम या लोगों की मदद करने जैसे बातें शामिल हो सकती हैं। रिसर्च कहते हैं कि खुश रहने के लिए खाली बैठे रहने से कहीं बेहतर है किसी बेकार काम की धुन में रमे रहना।
दोनों भृकुटियों के मध्य आज्ञा चक्र की स्थिति मानी गई और इस स्थान गई है और इस स्थान पर तिलक धारण करने पर यह जागृत होने से मस्तिष्क की क्रियाशीलता और अंतर्मन की संवेदनाशीलता में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो जाती है। कोई भी पुण्य कर्म करते हुए सभी को तिलक लगाना चाहिए।
१. नानी में नाती का, मनुष्यों में जाति का। स्वप्नों में हाथी का, बड़ा ही महत्व है। २. बच्चों में बेर का, भारतवासी में देर का। स्वप्नों में शेर का, बड़ा ही महत्व है। ३. मकड़ी में जाला का, ठंडी में पाला का। स्वप्नों में दो माला का, बड़ा ही महत्व है।
४. पशुओं में गज का, पृथ्वी में रज का। स्वप्नों में सूरज का बड़ा ही महत्व है।