कानपुर। गोबर से बना पेंट अब घर का तापमान दुरुस्त रखेगा। एचबीटीआई के आयल एण्ड पेंट टेक्नोलॉजी डिपार्टमेण्ट में इस पर काम चल रहा है। पेंट पूरी तरह से पर्यावरण फडली होगा। इसमें हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ। ६० फीसदी गोबर का इस्तेमाल करके पेंट बनाया जा रहा है। यह प्रयोग सफल रहा तो पेटिंग के बाद पक्के घरों में हीट ३—४ डिग्री सेल्सियस कम हो जाएगी। प्रारम्भिक परीक्षण में अच्छे नतीजे सामने आए हैं। इसका प्रदर्शन संस्थान के फेक्ट में किया गया , जिसे स्टूडेण्ट्स एक्सपर्ट ने पसंद किया है। एचबीटीआई में आयल एण्ड पेण्ट टेक्नोलॉजी का दो दिवसीय कल्चरल, टेक्नीकल फेस्ट,कांफ्लुएंस २०१४ का समापन हुआ। दूसरे दिन पर्यावरण प्रेंडली पेण्ट बनाने पर चर्चा हुई । स्टेप एचबीटीआई के डायरेक्टर और एचबटीआई में ऑयल टेक्नॉलोजी डिपार्टमेण्ट के एच ओ डी डॉ. आर.के. त्रिवेदी ने बताया कि अब तालाब की काई से पर्यावरण फेडली पेण्ट बनाने की कोशिश चल रही है। काई से साबुन बनाए जाने का शोध लगभग पूरा हो चुका है।अब परीक्षण का काम चल रहा है। इस आशय के कई रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए गए हैं, जिससे स्टूडेंट्स ने काई को र्इंधन का बेहतर साधन बताया है।