यदि आप रूसी से परेशान हैं तो दो चम्मच सरसों के तेल में यदि नींबू निचोड़कर सिर में मालिश करें तो रूसी से निजात पा सकते हैं। यदि आपके बाल रूखे हैं तो बालों में शहद मिलाकर आधे घंटे छोड़े फिर धोने पर बालों में स्वभाविक चमक आ जाती है। यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो टमाटर जो पके हो को काटकर कुछ समय मालिश करने के बाद पाएंगे कि आपका चेहरा तेलमुक्त हो गया है। आप नहाते वक्त साबुन के बदले चौकर युक्त आटा जो मोटा हो व दूध का पेस्ट बनाकर प्रयोग में लाने से आपकी त्वचा साफ रहेगी । रूखी त्वचा को आप दूध मलाई से भी साफ रख सकती है। पानी आंशिक मात्रा में तेल के साथ दो बड़े चम्मच बेसन व एक छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर उबटन तैयार कीजिए, और स्नान से पहले व्यवहार में लाइए। आपका चेहरा खिल उठेगा। आलू के पतले पतले गोल टुकड़े काटकर आंखों के नीचे रखें या रगड़ते रहें पड़ने वाले काले घेरे दूर हो जाएंगे। अक्सर हाथों व पैरों का खुला भाग अपना रंग खो देता है। यथा संभव धूप से बचे नहीं तो ढ़ककर रखिए ड्राईविंग के वक्त हैण्ड ग्लोव्स का प्रयोग करें।