जब सूर्य पहली गली में रहता है तब अयोध्या नगरी के भीतर अपने भवन पर स्थित चक्रवर्ती सूर्य विमान में स्थित जिनबिम्ब का दर्शन करते हैं। चक्रवर्ती की दृष्टि से सूर्य का अंतर ४७२६३-७/२० यो. अर्थात् १८९०५३४००० मील है। चक्रवर्ती के चक्षु इंद्रिय का उत्कृष्ट विषय इतना ही है।