चन्द्रमा की प्रथम वीथी (गली) ३१५०८९ योजन की है। उसमें एक गली को पूरा करने का काल ६२ मुहूर्त का भाग देने से १ मुहूर्त की गति का प्रमाण आता है। यथा—३१५०८९ ´ ६२ · ५०७३ योजन एवं ४००० से गुणा करके इसका मील बनाने पर—२०२९४२५६ मील प्रमाण एक मुहूर्त (४८ मिनट) में चन्द्रमा गमन करता है।