गंगा-सिंधु नदी और विजयार्ध पर्वत से भरत क्षेत्र के छह खंड हो गए हैं अत: उत्तर और दक्षिण भरत क्षेत्र में से प्रत्येक के तीन-तीन खण्ड हैं। इनमें से दक्षिण भरत के तीन खंड में से मध्य का आर्य खंड है। शेष पाँचों ही ख्ांड म्लेच्छ खंड के नाम से प्रसिद्ध हैं।