left”30px”]] right”30px”]]
घर में मक्खी, कीड़े—मच्छर गंदगी की वजह से आते हैं और गंदगी भी फैलाते हैं। इनसे निजात पाने के सुझाव।
घर के आस—पास पानी व गंदगीना जमा होने दें। घर के आसपास तुलसी के पौधे लगाएं। खड़े पानी वाली नालियों में एंंटी—मेलेरियल तेल का छिड़काव करें। घर में कूलर है, तो उसमें पानी ना जमा रहने दें। रात को सोते समय मच्छरदानी इस्तेमाल में लाएं। मच्छर भगाने वाली क्रीम भी लगा सकते हैं। कमरे में नीम की पत्तियाँ डालने और पलंग कुर्सी के नीचे प्याज का रस छिड़कने से भी मच्छर भाग जाते हैं।
मक्खी हमेशा गंदगी पर आती है। घर के आसपास कचरा आदि ना जमा होने दें। घर में जाली दरवाजे लगाएं , ताकि मक्खी,—मच्छर अंदर ना आ पाएं। रसोई में खाने—पीने का सामान खुला न रखें । उस पर मक्खी आती है। मक्खी भगाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर तवें पर जला कर धूनी दें। खाने की मेज पर पोदीने की ताजा पत्तियों का गुच्छा रखें। फिटकरी और फिनायल डालकर फर्श साफ करें।
चींटी भी खाने की तलाश में आती है। खाने—पीने का सामान खुला ना रखें। चींटियां रसोई में ना आएं, इसके लिए खिड़की पर गंधक रखें। चींटियों के निकलने के स्थान पर हल्दी में बोरेक्स पाउडर या राख मिलाकर डालें ।