प्रात: भोजन के बाद १—२ पका केला खाने के बाद २ पीस पेठा (मुरब्बा) खा लें। दिन में २—३ बार कच्चे नारियल के २—३ टुकड़े और चिरौंजी चबाकर खा लें। रात में दूध के साथ एक चम्मच शुद्ध गाय का घी डालकर पिएं तथा सुबह शौच जाने से पहले एक गिलास पानी में नींबू निचोड़कर थोड़ी शक्कर मिलाकर पीते रहने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं। एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच पिसी हल्दी डालकर पिएं। हरे धनिये को चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं। चमेली के पत्तों को चबाकर रस थूकते जाइये छाले ठीक होंगे। मेंहदी के पत्तों को रात में पानी में भिगो कर रख दें। सुबह पानी को छानकर उससे कुल्ला करते रहने पर छाले ठीक हो जाते हैं। जामुन के नर्म व कोमल पत्तों को उबालकर उस पानी से कुल्ला करें। ग्लिसरीन लगाकर लार टपकाने से भी छालों में आराम मिलता है।