निचोड़े हुए नींबूओं को फैके नहीं । उन्हें धूप से सुखा लें और इन्हें अलमारी और मेज की दराजों में रखे कीड़े पास नहीं फटकेंगे । गंदी पड़ी कंघी को कपड़े धोने वाले सोडे तथा गर्म पानी में भिगोएं और फिर बेकार पड़े टूथब्रश से साफ करें। कंधी चमक उठेगी । गंदे पड़े करटेन रिंग्स को गर्म विनेगर में दो घंटे तक भिगोए, रिंग्स चमक जायेंगे । इडली का मिश्रण पीसने के बाद उसमें नमक डालने से पहले एक दो चम्मच बचाकर रखें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और मलें । इसमें जैतून का तेल भी मिला सकती है । पांच मिनट बाद धो लें । चेहरा खिल उठेगा । अगरबत्ती को बेगॉन लिक्विड स्प्रे में डुबोयें और सूखने पर जलाएं मच्छर दूर रहेगें ।