जलने पर दाग—धब्बे मिटाता है टमाटर का रस, जानें ८ घरेलू नुस्खे
स्किन जलने या कटने के बाद निशान रह जाता है तो आपकी खूबसूरती में एक दाग की तरह होता है। घरेलू उपाय से शारीरिक आराम मिल जाता है, लेकिन जलने—कटने के निशान को खत्म करने के लिए भी हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, ताकि आपको डॉक्टर्स के चक्कर न काटने पड़े।
१. नींबू और टमाटर पेस्ट—नींबू और टमाटर के जूस को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन निकलती है और स्किन में चमक आती है। नींबू में जो खट्टापन होता है, वह स्किन को लाइट करने में मदद करता है और टमाटर के जूस में नेचुरल ब्लीच भी होता है। चेहरे पर दोनों का जूस लगाने से निशान कम हो जाते हैं। किस तरह से इस्तेमाल करें— जलने पर सबसे पहले ठंडे पानी से धो लें। उसके बाद जले हुए स्थान पर नींबू और टमाटर का जूस लगाकर कुछ देर के लिए रखें। इस जूस को रोज जलने या कटने के निशान पर हफ्ते में दो या तीन बार लगाएं। इससे निशान कम हो जाएंगे। नींबू को स्किन प्रॉब्लम जैसे मुंहासे, ब्लैकहेड के लिए यूज कर सकते हैं।
२.बादाम का तेल चेहरे के निशान खत्म करने के लिए आप बादाम के तेल की हल्के हाथों से मसाज करें। ऑयल से मसाज हफ्ते में दो बार करने से घाव और निशान कम होते हैं। बादाम का तेल चेहरे के साथ—साथ बालों के लिए भी काफी गुणकारी है।
३.मेथी के दाने घाव और निशान को भरने के लिए मेथी के दाने कारगर हैं। मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह में पेस्ट बना कर घाव या जलने के निशान पर लें। पेस्ट को १५ मिनट तक लगाकर रखें और ठंडे पानी से धो दें। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाने से निशान कम होने लगते हैं । इसके अलावा, ठंडे पानी और हल्दी को मिक्स करके लगाने से भी जलन , घाव और निशान में आराम मिलता है। मेथी बालों और स्किन प्रॉब्लम जैसे मुंहासे, दाने और बाल झड़ने, जलन जैसी दिक्कतों में लाभकारी है।
४. आलू को छीलकर लगाएं—इन नुस्खों के अलावा, आलू को छीलकर जलने या निशान पर लगाएं। आलू में एंटी—सेप्टिक और एंटी—बैक्टिरियल गुण होते हैं। इससे जलन में आराम मिलता है । डॉक्टर भी इस बात को मानते है। कि थोड़ा—बहुत जलने पर पट्टी कराने से अच्छा है कि आलू छील कर लगाएं । आलू में ब्लीच होने की वजह से निशान पर लगाने से निशान गायब हो जाता है।
५. लैवेंडर ऑयल यह ऑयल एंटी—सेप्टिक होता है इसलिए दर्द या जलने पर लगाने से आराम मिलता है। इस ऑयल को लगाने से जलने का निशान कम होता है । ज्यादा जलने पर लैवेंडर ऑयल में हल्का कपड़ा या कॉटन भिगोकर लगाने से दर्द में आराम मिलता है और जलने का निशान भी गायब हो जाता है।
६. दही और हल्दी का पेस्ट—जलने या चोट लगने पर दही और हल्दी मिलाकर लगाने से काफी आराम मिलता है। यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है। हल्दी और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाकर चोट या घाव पर लगाने से जल्दी आराम रहता है।
७.आयुर्वेदिक उपचार रूई या व्हाइट सफेद रंग के कपड़े को लेकर जला दें (धातु के बर्तन में जलाएं)। अब इस राख में ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को जली हुई जगह पर लगाकर ऊपर से पट्टी बांध दें। इस उपचार से आपका दर्द मिनटों में गायब हो जाएगा। इस तरह से इस पेस्ट को बनाएं और कई बार लगाएं । दर्द के साथ निशान भी गायब हो जाएगा।
८. कॉलोडियल सिल्वर—जलने या घाव होने पर यह दवाई ज्यादातर यूज की जाती है। यह दवाई एंटी—सेप्टिक और घाव को जल्दी भरती है। साथ ही, जलने के बाद नए टिश्यू को फिर से जीवित करने का काम करती है। बड़े हॉस्पिटल में कॉलोडियल सिल्वर दवाई लगाकर ही पट्टी करते हैं।