जानिए— अमिताभ बच्चन ने पेप्सी—कोेक का विज्ञापन बन्द क्यों किया
सन् २००५ में अमिताभ को उ.प्र. में एक कार्यक्रम के दौरान पेट में दर्द उठा, परिजन शीघ्र बॉम्बे ले आए। बॉम्बे हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पेट का आपरेशन किया। बड़ी आंत का सड़ा हुआ भाग काटकर बाहर निकाल दिया। सड़े हुए भाग का अनुसंधान किया गया तो पता चला कि अमिताभ जी शराब, मांसाहार, सिगरेट, गुटका का सेवन नहीं करते हैं, किन्तु ये जिन जहरीले रसायनों से सड़ा है वो पेप्सी के अंदर पाये जाते हैं। अमिताभ जी को डॉक्टरों ने बताया कि ये आँत इस कारण से सड़ी है तब अमिताभ जी ने डॉक्टरों को कहा कि अब मैं कोल्ड ड्रिंक्स नहीं पिऊँगा। भारत स्वाभिमान आन्दोलन के प्रवक्ता राजीव दीक्षित की ई—मेल वार्ता अमिताभ से हुई। अमिताभ जी ने राजीव से कहा कि आप दुनिया को बताएँ कि मुझे कोल्ड ड्रिंक्स से हानि हुई है, इसलिए मैंने उन्हें पीना छोड़ दिया है।