== जिनके द्वारा अनेक जीवों का या उनकी अनेक जातियों का संग्रह किया जा सके उसे जीव समास कहते हैं। जीव समास के चौदह भेद-एकेन्द्रिय के दो भेद हैं-बादर और सूक्ष्म। द्वीन्द्रिय, त्रीन्द्रिय और चतुरिन्द्रिय। पंचेन्द्रिय के संज्ञी और असंज्ञी। इस तरह से सातों ही प्रकार के जीव पर्याप्त और अपर्याप्त दोनों ही तरह के हुआ करते हैं इसलिए जीव समास के चौदह भेद होते हैं।