डॉ. पन्नालाल बालचंद पापड़ीवाल पैठण (महा.)संक्षिप्त परिचय
गणिनी आर्यिका श्री ज्ञानमती पुरस्कार-२०१४ से सम्मानित
आज हम अत्यन्त अभिभूत एवं प्रसन्न हैं, एक ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्व को ‘‘गणिनी आर्यिका श्री ज्ञानमती पुरस्कार’’ से सम्मानित करते हुए, जिन्होंने बीसवीं-इक्कीसवीं शताब्दी में जैन संस्कृति के उन्नयन हेतु पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से हो रहे सर्वाधिक महान कार्य-‘‘मांगीतुंगी सिद्धक्षेत्र के पर्वत पर अखण्ड पाषाण शिला में भगवान ऋषभदेव की १०८ फुट उत्तुंग विशाल खड्गासन प्रतिमा के निर्माण’’, में अपने मनोबल एवं शक्ति का समर्पण करके विगत कई वर्षों से मांगीतुंगी सिद्धक्षेत्र पर ही रहते हुए मूर्ति निर्माण के कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया है।
२८ अगस्त १९३४ को देवगांव (रंगारी), ता.-कन्नड़ (औरंगाबाद) महा. में जन्में डॉ. पन्नालाल जी मूर्ति निर्माण कमेटी के यशस्वी महामंत्री हैं, जो सदैव प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी के मार्गदर्शन तथा मूर्ति निर्माण कमेटी के अध्यक्ष कर्मयोगी पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी के निर्देशन में अपनी सेवाएँ प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित रहते हैं।
ऐसे डॉक्टर साहब का व्यक्तित्व एवं कृतित्व समाज हित के लिए अत्यन्त विशाल रहा है, जिन्होंने अनेकानेक धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के उच्च पदों पर आसीन रहकर समाज को महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कीं।
पेशे से ‘डॉक्टर’ एवं प्रसिद्ध उद्योगपति कहलाने वाले डॉ. पन्नालाल जी ने अपने व्यवसायिक जीवन में भी गरीबों एवं आवश्यकमंद लोगों का नि:स्वार्थ भाव के साथ चिकित्सीय उपचार व परामर्श करके जन सेवा के अनेक कार्य किये हैं। आइए जानते हैं ऐसे डॉक्टर पन्नालाल जी का संक्षिप्त सामाजिक
योगदान- पूर्व अध्यक्ष -महाराष्ट्र प्रान्तीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी (२७ साल) पूर्व प्रबंधकार्यकारिणी समिति -भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, मुम्बई पूर्व अध्यक्ष -महाराष्ट्र पशु-पक्षी बली प्रतिबंधक समिति विश्वस्त,
कोषाध्यक्ष, पूर्व महामंत्री -श्री १००८ भगवान मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, पैठण-महा. (सन् १९५९ से आज तक) महामंत्री -भगवान मुनिसुव्रतनाथ राष्ट्रस्तरीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव,
मांगीतुंगी, सन् १९९६ संस्थापक अध्यक्ष -रोटरी क्लब, पैठण (औरंगाबाद) महा. पूर्व अध्यक्ष -राजस्थान युवक मंडल पैठण (१५ साल) अध्यक्ष -हिरवळ मित्र मंडळ पैठण (३५ साल से कार्यरत) पूर्व संस्थापक सचिव -प्रतिष्ठाण महाविद्यालय पैठण पूर्व सदस्य तथा सभापति -नगर परिषद पैठण (२७ साल) महामंत्री -तीर्थंकर जन्मभूमि विकास कमेटी,