णमोकार महामंत्र महिमा
णमो अरिहंताणं अर्हंतों को नमस्कार हो।
णमो सिद्धाणं सिद्धों को नमस्कार हो।
णमो आइरियाणं आचार्यों को नमस्कार हो।
णमो उवज्झायाणं उपाध्यायों को नमस्कार हो।
णमो लोए सव्वसाहूणं लोक में सर्व साधुओं को नमस्कार हो।
इस मन्त्र में अर्हंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु इन पाँच परमेष्ठियों को नमस्कार किया गया है।