ब्रिटेन के लोमालिंडा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डा. ली वर्क के अनुसार खुलकर हंसने से खून में रोग—प्रतिरोधक हारमोन बीटा— एंडोफिन की मात्रा २७ प्रतिशत तथा ग्रोथ हारमोन की मात्रा में ८७ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाती है। डा. वर्क के अनुसार हंसी का एक दौरा शरीर से तनाव पैदा करने वाले कांटीसॉल और एपीनेप्रोटीन जैसे हारमोनों को गायब कर देता है।