क्षेत्र का टेलीफोन नम्बर 07548-274395@ 272753 (मंुगावली धर्मशाला) है । यहां के वर्तमान अध्यक्ष श्री स.र.श्रीमंत सेठ प्रेमचन्द जी जैन है जिनका फोन नम्बर 07582-268069@ 268027 है । यहां के मंत्री श्री रतनचन्द जी जैन गंजबासोदा है जिनका फोन नम्बर 07594-221089@ 221189 है । यहां के प्रबन्धक श्री रमेशचन्द जी जैन निंसईजी है जिनका फोन नम्बर 07548-274395 है । यहां आवास हेतु सुविधायुक्त 100 कमरे है तथा साधारण 120 कमरे यात्रियों के लिए उपलब्ध है तथा 9 बडे हाल है साथ ही दो गेस्ट हाऊसेज भी है । यहां नियमित एवं निशुल्क भोजनशाला संचालित है । वाचनालय एवं उदासीन एवं महिला आश्रम भी है । निकटवर्ती रेलवे स्टेशन मंुगावली 15 कि.मी.बस स्टेण्ड निसईजली मल्हारगढ है । निकटवर्ती प्रमुख नगर बीना 40 कि.मी, कुरवाई 20 कि.मी.मंडीबामोरा 30 कि.मी की दूरी पर स्थित है । निकटवर्ती तीर्थक्षेत्र ललितपुर 100, चन्देरी 40, सेमरखेडी 100 एवं निसईजी सुखा 90 कि.मी. की दूरी पर स्थित है । यहां प्रतिवर्ष चैत्र वदी 8 से 11 तक फाग फूलना मेला आयोजित होता है ।
क्षेत्र का बोर्ड
मुख्य सड़क पर बना क्षेत्र को दर्शाता द्वार
क्षेत्र का प्रवेश द्वार
प्रवेश द्वार व कमरे की खिड़कियाँ
धर्मशाला
गेस्ट हाऊस
पुराना प्रवेश द्वार
निर्माणाधीन
दर्शनीय स्थल निसईजी मल्हारगढ़ का माईल पत्थर
क्षेत्र परिसर
मन्दिर जाने के लिए गुरू तारण-तरण द्वार
सर्वसुविधा युक्त नई धर्मशाला
पुराने कमरे
सिंह द्वार
शिखर सहित पूर्ण मन्दिर का स्वरूप
स्वाध्याय भवन
जिनवाणी माँ की वेदी