अपने स्किन को चमकदार बनाने के लिये न जाने आप कितने पैसे खर्च करते हैं. कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं | इतना ही नहीं कई तो विदेशों की महंगी तकनीक से खुद को सुंदर बनाने के लिये कितने लाख वेस्ट करते हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं सुंदर होने की एक तकनीक ऐसी भी है जिसमें आपको थप्पड़ खाने होंगे.जी हां इसे कहते हैं | थाई ब्यूटी ट्रीटमेंट. यह ऐसी तकनीक होती है जिसमें आपको थप्पड़ पे थप्पड़ खाने होंगे जो कि आपके चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन को सही करेगा और आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी. ये थाईलैंड की ट्रेडीशनल ब्यूटी टेक्नीक है, जिसको कई लोग पसंद कर रहे हैं. किसे अच्छा नहीं लगेगा कम पैसों में ग्लोइंग स्किन पाना. इसके लिये कई लोग इस ट्रीटमेंट को लेना पसंद कर रहे हैं. हम इस आर्टिकल के जरिये बताने जा रहे हैं कि क्या है इसके फायदे रिंकल्स को करता है खत्म इस टेकनीक के बार में पुराने जमाने की महिलाएं बताती थीं, लेकिन आजकल इसे फॉलो किया जा रहा है. इस थाई टेकनीक के जरिये आपका चेहरा रिंकल्स फ्री हो जायेगा और आप खुद को और जवां महसूस करेंगे| चेहरे को करता है स्लिम” इस अजीबोगरीब टेकनीक में खाये थप्पड़ यूं ही बेकार नहीं जाते बल्कि आपके चेहरे को स्लिम करने में काम में आते हैं. इसके जरिये आप प्लास्टिक सर्जरी से खुद को दूर रख सकते हैं. | ब्लड फ्लो को करता है ठीक स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिये तकनीक काफी कारगर साबित होती है. इससे चेहरा एक्सफोलिएट होता है और तो और ग्लो भी करता है | बिना किसी केमिकल यूज के देता है अच्छा रिजल्ट | इसका एक और फायदा है कि इसमें हमें बिना किसी केमिकल पर पैसे खर्च किये अच्छा रिजल्ट मिल जाता है, जो कि हमारे चेहरे को सुंदर बनाने में अहम रोल निभाता है|