left”50px”]] right “50px”]]
थैलेसीमिया मेजर एक ऐसी रक्त से सम्बन्धित बीमारी है, जिसमें मरीज को आजीवन रक्त की आवश्यकता रहती है। उम्र के अनुसार बच्चों को निश्चित अन्तराल पर रक्त अवश्यम्भावी रूप से देना पड़ता है। यदि निश्चित अन्तराल पर रक्त न दिया जाये तो बच्चे के जीवन को खतरा बना ही रहता है। नियमित रक्त लेने से बच्चे के रक्त में आयरन की मात्रा बढ़ जाती है, उसे नियमित करने के लिए भी बच्चे को प्रतिदिन इंजेक्शन या गोलियां लेनी ही पड़ती है। इस दिशा में ऐसे मरीजों के लिए मानवता का मसीहा बनकर श्री विनय शेट्टी ने थिंक फाऊन्डेशन के नाम से संस्था स्थापित कर मुम्बई जैसे व्यस्त महानगर में अपना पूरा जीवन देकर प्रतिदिन एक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर थैलेसीमिया के मरीजों के लिए प्राणवायू बने हुए हैं।