भगवान महावीर सब ओर से भव्यों को सम्बोध कर पावापुरी पहुँचे और वहाँ ‘‘मनोहर उद्यान’’ नाम के वन में विराजमान हो गये। जब चतुर्थकाल में तीन वर्ष साढ़े आठ माह बाकी थे, तब स्वाति नक्षत्र में कार्तिक अमावस्या के दिन प्रातःकाल (उषाकाल) के समय अघातिया कर्मों का नाश कर भगवान कर्म बन्धन से मुक्त होकर मोक्षधाम को प्राप्त हो गये। इन्द्रादि देवों ने आकर उनके शरीर की पूजा की। उस समय देवों ने बहुत भारी देदीप्यमान दीपकों की पंक्ति से पावापुरी को सब तरफ से प्रकाशयुक्त कर दिया। उस समय से लेकर आज तक लोग प्रतिवर्ष दीपमालिका द्वारा भगवान महावीर की पूजा करने लगे।उसी दिन सायंकाल में श्री गौतमस्वामी को केवलज्ञान प्रगट हो गया, तब देवों ने आकर गंधकुटी की रचना करके गौतमस्वामी की एवं केवलज्ञान की पूजा की। इसी उपलक्ष्य में लोग सायंकाल में दीपकों को जलाकर पुनः नयी बही आदि का मुहूर्त करते हुए गणेश और लक्ष्मी की पूजा करने लगे हैं। वास्तव में ‘‘गणानां ईशः गणेशः· गणधरः’’ इस व्युत्पत्ति के अनुसार बारह गणों के अधिपति गौतम गणधर ही गणेश हैं ये विघ्नों के नाशक हैं और उनके केवलज्ञान विभूति की पूजा ही महालक्ष्मी की पूजा है।
कार्तिक वदी चौदश की पिछली रात्रि में अर्थात् अमावस्या के प्रभात में पौ फटने के पहले ही आज भी पावापुरी में निर्वाण लाडू चढ़ाया जाता है अतः अमावस्या के दिन प्रातः चार बजे से जिनमंदिर में पहुँचकर भगवान महावीर का अभिषेक करके नित्य पूजा में नवदेवता या देवशास्त्र गुरु की पूजा करके भगवान महावीर की पूजा करनी चाहिए। उस पूजा में गर्भ, जन्म, तप और ज्ञान इन चार कल्याणकों के अघ्र्य चढ़ाकर इसी पुस्तक में आगे मुद्रित दो निर्वाणकाण्ड भाषा में से कोई एक निर्वाणकाण्ड को पढ़कर पुनः निर्वाण कल्याणक का अर्घ पढ़कर निर्वाणलाडू चढ़ाकर जयमाला पढ़नी चाहिए। अवकाश हो तो निर्वाण क्षेत्र पूजा करें। अनन्तर शांतिपाठ विसर्जन करके पूजा पूर्ण करनी चाहिए। इस उषा बेला में निर्वाणलाडू चढ़ाते समय घी के चौबीस दीपक जलाने की भी परम्परा है।
सायंकाल में दीपकों को प्रज्वलित करते समय निम्नलिखित मंत्र बोलना चाहिए-
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं अर्हं मोहान्धकारविनाशनाय ज्ञानज्योति प्रद्योतनाय दीपपंक्तिं प्रज्वालयामीति स्वाहा।
पुनः प्रज्वलित दीपकों को लेकर सबसे पहले मंदिर जी में रखना चाहिए अनन्तर घर में, दुकान आदि में, सर्वत्र दीपकों को सजाकर दीपमालिका उत्सव मनाना चाहिए।
पुनः स्थिर लग्न में, शुभमुहूर्त में दुकान पर नूतन बही पूजन करनी चाहिए। दुकान पर पवित्र स्थान पर मेज पर सिंहासन में विनायक यंत्र रखकर जिनवाणी विराजमान करनी चाहिए पुनः सामने एक चौकी पर पूजन सामग्री, हल्दी, सुपाड़ी, सरसों, दूर्वा, शुद्ध केसर, घिसा चंदन आदि रखकर पूजा शुरू करनी चाहिए। इस समय नूतन बही, रजिस्टर आदि रख लेना चाहिए, उसमें स्वस्तिक आदि बना लेना चाहिए। जैसे-
‘श्री’’ का पर्वताकार लेखन, श्रीऋषभाय नमः श्रीवर्धमानाय नमः, श्रीगौतमगणधराय नमः, श्रीकेवलज्ञान महालक्ष्म्यै नमः मंत्र लिखना चाहिए।
पुनः मंगलाष्टक पढ़कर नवदेवता की पूजा करके गौतम गणधर स्वामी की पूजा करके ‘‘केवलज्ञानलक्ष्मी’’ की पूजा करनी चाहिए। बाद में शांतिपाठ और विसर्जन करके परिवार के सभी लोगों को तिलक लगाना चाहिए, यह संक्षिप्त विधि है।
इसमें शांति पाठ के पहले नूतन बही, रुपयों की थैली आदि पर पुष्पांजलि क्षेपण करते समय अग्रलिखित संकल्प विधि पढ़नी चाहिए।
ॐ आद्यानामाद्ये जम्बूद्वीपे मेरोर्दक्षिणभागे भरतक्षेत्रे आर्यखण्डे भारतदेशे……….प्रदेशे………..ग्रामे कार्तिकमासे कृष्णपक्षे अमावस्यायां तिथौ वीरनिर्वाणसंवत्……….तमे, विक्रमसंवत् ………..तमे, ईसवी सन्………….तमे, वासरे………….नामधेयस्य (मम) आपणिकायां नूतन बहीशुभमुहूर्तं करिष्ये (कारयिष्ये) सर्वमंगलं भवतु, शांतिः पुष्टिस्तुष्टिर्भवतु सर्वऋद्धिसिद्धिर्भवतु स्वाहा।
”(व्रततिथिनिर्णय से उद्धृत)”
दुकान या बड़े फर्म के वसना मुहूर्त-लक्ष्मी पूजन करने के पूर्व अष्टद्रव्य तैयार कर चौकियों पर रख लें। एक चौकी पर मंगल कलश की स्थापना करें। गद्दी पर बहीखाता, दवात-कलम, नवीन वस्त्र, रुपयों की थैली आदि रखें। प्रथम मंगलाष्टक पढ़कर रखी हुई सभी वस्तुओं पर पुष्प अर्पण करें। अनन्तर स्वस्ति विधान, देवशास्त्र-गुरु का अर्घ, पंचपरमेष्ठी पूजन, नवदेवता पूजन, महावीर स्वामी पूजन, गणधर पूजन करें। अनन्तर बहियों पर साथिया बनाने के उपरांत ‘‘श्री ऋषभाय नमः’’, ‘‘श्री महावीराय नमः’’, ‘‘श्री गौतम गणधराय नमः’’, ‘‘श्री केवलज्ञानसरस्वत्यै नमः’’ और ‘‘श्री लक्ष्म्यै नमः’’ लिखकर ‘‘श्रीवर्धताम्’’ लिखें। अनन्तर निम्नाकार में श्री का पर्वत बनावें।
इसके पश्चात् ‘‘श्री देवाधिदेव श्री महावीरनिर्वाणात् ……..तमे वीराब्दे श्री……..तमे विक्रमाब्दे……..ईसवीय संवत्सरे शुभलग्ने स्थिरमुहूर्ते श्री जिनार्चनं विधाय अद्य कार्तिक-कृष्णामावस्यायां शुभवासरे लाभवेलायां नूतनवसनामुहूर्तं करिष्ये’’।
सब बहियों पर यह लिखकर पान, लड्डू, सुपाड़ी, पीली सरसों, दूर्वा ओैर हल्दी रखें पश्चात् ‘‘श्री वर्धमानाय नमः, श्री महालक्ष्म्यै नमः, ऋ़द्धिः सिद्धिर्भवतुतराम्,’’ केवलज्ञानलक्ष्मीदेव्यै नमः, मम सर्वसिद्धिर्भवतु, काममांगल्योत्सवाः सन्तु, पुण्यं वर्धताम् धनं वर्धताम्’’ पढ़कर बहीखातों पर अर्घ चढ़ावें अनन्तर मंगल कलश वाली चौकी पर रुपयों की थैली को रखकर उसमें – ‘‘श्री लीलायतनं महीकुलगृहं कीर्तिप्रमोदास्पदं, वाग्देवीरतिकेतनं जयरमाक्रीडानिधानं महत्। सः स्यात्सर्वमहोत्सवैकभवनं यः प्रार्थितार्थप्रदं, प्रातः पश्यति कल्पपादपदलच्छायं जिनांघ्रिद्वयम्’’। श्लोक पढ़कर साथिया बनावें। पश्चात् लक्ष्मीपूजन करें और लक्ष्मीस्तोत्र, पुण्याहवाचन, शान्ति, विसर्जन करें।