दुषमा दुषमा काल
A period of 21000 years, time of penury or period of decay (this period will occur after 18500 years). अवसर्पिणी काल का छठा 21000 वर्ष का काल । इस काल में धर्म , अग्नि और राजा इन तीनों का अभाव होने से केवल अधर्मरूप क्रियाएँ होती हैं, इसमें मनुष्य पशुवत् आचरण करता है एंव वर्तमान में लगभग 18500 वर्ष बाद यह काल आयेगा। इस काल में तीथंकर आदि त्रेसठ शलाका महापुरूष जन्म लेते हैं।[[श्रेणी: शब्दकोष ]]