एक पल्य आयु वाला देव छह खंड पृथ्वी को उखाड़ने के लिये और उनमें स्थित मनुष्य, तिर्यंचों को मारने अथवा पोषने के लिए समर्थ है। सागरोपम आयु वाला देव जम्बूद्वीप को भी पलटने के लिये उनमें स्थित मनुष्य तिर्यंचों को मारने व पोषने के लिए समर्थ है। इस प्रकार से देवों की शक्ति का वर्णन किया है। ये देव कभी ऐसा कार्य करते नहीं हैं।