चमर और वैरोचन इंद्र १५ दिन में उच्छ्वास लेते हैं। भूतानंद आदि ६ इंद्र १२-१/२ मुहूर्त में, जलप्रभ आदि ६ इंद्र ६-१/२ मुहूर्त में उच्छ्वास लेते हैं।
जो देव १० हजार वर्ष की आयु वाले हैं। उनके ७ श्वासोच्छ्वास प्रमाण काल के बाद एवं पल्योपम प्रमाण आयु धारक देवों के पाँच मुहूर्त के बाद श्वासोच्छ्वास होता है।