सौधर्म ईशान स्वर्ग के देवों में मध्यम पीत लेश्या, सानत्कुमार युगल में उत्कृष्ट पीत लेश्या और जघन्य पद्म लेश्या, ब्रह्म, ब्रह्मोत्तर, लांतव, कापिष्ठ, शुक्र, महाशुक्र में देवों के मध्यम पद्मलेश्या है। शतार युगल में उत्कृष्ट पद्म एवं जघन्य शुक्ल लेश्या, आनतादि चार स्वर्गों में, नव ग्रैवेयकों में देवों के मध्यम शुक्ल लेश्या होती है, तथा नव अनुदिश और पाँच अनुत्तर में विमानों के देवों में उत्कृष्ट शुक्ल लेश्या होती है।