द्रव्यतीर्थ
Place of pilgrimages. तीर्थंकरों की कल्याणक भूमियाँ, सिद्धक्षेत्र, अतिशयक्षेत्र आदि जिनकी वंदना – अर्चना संसार से तिरने में सहायक होती है। जैसे- अयोध्या, सम्मेदशिखर, कुण्डलपुर आदि।[[श्रेणी: शब्दकोष ]]
तीर्थंकरों के पंच कल्याणकों से एवं महापुरुषों के तप- त्याग से पवित्र स्थलों को द्रव्यतीर्थ कहते हैं ।इस द्रव्यतीर्थ को जैन शास्त्रों में तीन भागों में विभक्त किया है –
तीर्थक्षेत्र, सिद्धक्षेत्र एवं अतिशयक्षेत्र ।
अयोध्या, हस्तिनापुर,कुण्डलपुर आदि तीर्थक्षेत्र कहे जाते हैं ।सम्मेदशिखर,चंपापुर, पावापुर आदि सिद्धक्षेत्र कहलाते हैं तथा महावीरजी,तिजारा आदि अतिशयक्षेत्र की श्रेणी में आते हैं ।