घर में अस्त-व्यस्तता की स्थिति फेंगशुई के दृष्टिकोण से अच्छी नहीं मानी जाती, कबाड़ घर में सकारात्मक ऊर्जाओं के प्रवाह में बाधक होता है। घर में धन को आकर्षित करने के लिये उसे व्यवस्थित रखिए। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा को घर के हर कोने में फैलाने के लिये ऊंचे गुलदानों का इस्तेमाल करें। फेंगशुई के अनुसार, धन को अत्यंत येंग यानी गतिशील ऊर्जा माना जाता है, घर या दफ्तर में मौजूद महत्वपूर्ण ची (फेंगशुई में सकारात्मक ऊर्जा) आपको धन कमाने के लिये जरूरी मदद करती है। नीचे दिये टिप्स की मदद से आप स्वयं को और अपने घर को अधिक धन कमाने के लिये तैयार कर सकते हैं। अव्यवस्थित होकर धन संचित नहीं किया जा सकता, अपने घर को साफ,सुथरा और व्यवस्थित बनाए रखिए, खासतौर पर अपने काम करने की जगह को जरूर कायदे में रखिये, क्योंकि यही वह जगह है, जहां से आप पैसा कमाते हैं। कबाड़ का ढेर और बेकार का सामान नकारात्मक ऊर्जा को उत्पन्न करते हैं और इससे आपकी तरक्की के रास्ते में बाधा उत्पन्न हो सकती है। बागुआ या किसी अच्छे कम्पास की मदद से अपने घर के दक्षिण पूर्व क्षेत्र की पहचान करें। यह क्षेत्र सम्पत्ति का प्रतिनिधित्व करता है। यहीं से आपके घर में पैसे का आवागमन भी नियंत्रित होता है। आपको चाहिए कि घर के इस कोने में लाल गमलों में मनी प्लांट और जेड प्लांट लगाये, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी। अगर घर के इस क्षेत्र में गार्डन है तो यहां फलदार पेड़ लगाएं, बेर, आडू, नारंगी या नींबू के पेड़ इस क्षेत्र के लिये बेहतरीन रहेंगे, क्योंकि इन्हें धन को आकर्षित करने वाला माना गया है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपने अपना पर्स सही तरीके से रखा हो, उसमें पुराने बिल, पर्चियां और बेकार के बाउचर्स न पड़े हों। लाल और पीले लिली और फ्लेडियोलस के फूलों का इस्तेमाल करें, इन फूलों में काफी येंग एनर्जी होती है। लिविंग रूम में येंग एनर्जी को बढ़ाने के लिये इन फूलों को लंबे गुलदानों में लगाएं। फव्वारे भी काफी मात्रा में ताजा ची को आकर्षित करते हैं। अपने घर के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में ताजा पानी का फव्वारा धन आकर्षित करता है। वहीं अगर इसे उत्तरी क्षेत्र में लगाएं तो कैरियर में लाभ मिलता है। अगर आप झरने की जगह गिरता हुआ पानी घर के उतरी हिस्से में लगाते हैं तो कैरियर में कामयाबी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अगर ऐसा करना संभव न हो तो जलप्रपात, नदी या किसी जलस्रोत की तस्वीरें भी लगाई जा सकती हैं। हां , इस बात का ध्यान रहे कि पानी का स्रोत बहता हुआ होना चाहिए।