Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
धरती का तुम्हें नमन है, आकाश का तुम्हें नमन है!
June 16, 2020
भजन
jambudweep
धरती का तुम्हें नमन है, आकाश का तुम्हें नमन है
धरती का तुम्हें नमन है, आकाश का तुम्हें नमन है।
चंदा सूरज करें आरती, छुटते जनम मरण हैं।।
सौ सौ बार नमन है।
ऋषभदेव जिनवर को युग का सौ सौ बार नमन है।।टेक.।।
प्रभु का गर्भकल्याणक उत्सव इंद्र मनाया करते।
छह महिने पहले कुबेर रत्नों की वर्षा करते।।
तीर्थंकर माँ के आँगन में, बरसे खूब रतन हैं। सौ सौ बार नमन है।।ऋषभदेव….।।१।।
पिता उन्हीं रत्नों को, जनता में वितरित कर देते।
रत्न प्राप्त कर श्रावकजन, निज भाग्य धन्य कर लेते।।
धरती स्वर्णमयी बन जाती, पुलकित हुआ गगन है। सौ सौ बार नमन है।।ऋषभदेव….।।२।।
एक रत्न उनमें से प्रभु, यदि आज मुझे मिल जावे।
तब मेरा दुर्भाग्य ‘‘चंदनामति’’, निश्चित खिल जावे।।
तुम सम गर्भागम मेरा भी, होवे यही जतन है। सौ सौ बार नमन है।।ऋषभदेव….।।३।।
Previous post
वंदना करूँ मैं प्रभू पार्श्वनाथ की
Next post
अहिच्छत्र जी तीरथ का!
error:
Content is protected !!