धातकीखण्ड द्वीप-पुष्करार्ध द्वीप के हिमवान पर्वत आदि के आकार का वर्णन
अब डेढ़ द्वीप में स्थित क्षेत्र और कुलाचलों का आकार कहते हैं— गाथार्थ—द्व्यर्धद्वीपे अर्थात् डेढ़ द्वीप में स्थित क्षेत्रों का आकार तो शकटोद्ध्रिका अर्थात् गाड़ी के पहिये के सदृश है तथा वहाँ के कुलाचलों का अभ्यन्तर आकार अज्र्मुख एवं बाह्य आकार क्षुरप्रसंस्थान सदृश है।।९२७।। विशेषार्थ—धातकीखण्ड और अर्ध पुष्करवर द्वीप में क्षेत्र का आकार गाड़ी के पहिये के दो आरों के बीच के आकार सदृश है तथा पर्वतों का आकार पहिये के आरों सदृश है। जिनके अभ्यन्तर की ओर का आकार अज्र् मुख और बाह्य की ओर का आकार खुरपा मुख है।