जम्बूद्वीप से आठवां भवन विख्यात नंदीश्वर समुद्र से वेष्टित ‘नंदीश्वर द्वीप’ है। उस द्वीप का विस्तार १६३८४००००० एक सौ त्रेसठ करोड़ चौरासी लाख योजन है। इस द्वीप की बाह्य परिधि दो हजार बहत्तर करोड़ तैंतीस लाख चौवन हजार एक सौ नब्बे योजन है-२०७२३३५४१९० योजन है।