इन नरकों में यदि कोई भी नारकी कुछ समय तक जन्म न लेवे तथा वहाँ नारकियों के उत्पन्न होने में व्यवधान पड़ जावे उसका नाम अंतर है। वह अंतर प्रथम नरक में अधिक से अधिक २४ मुहूर्त का है। ऐसे ही सभी का अंतर दिखाते हैं-
प्रथम नरक में — २४ मुहूर्त
द्वितीय नरक में — ७ दिन
तृतीय नरक में — १५ दिन
चतुर्थ नरक में — १ मास
पाँचवें नरक में — २ मास
छठे नरक में — ४ मास
सातवें नरक में — ६ मास