रत्नप्रभा पृथ्वी के प्रथम सीमंतक पटल के नारकियों के शरीर की ऊँचाई ३ हाथ है। इसके आगे के पटलों में बढ़ते-बढ़ते अंतिम १३ वें पटल में ७ धनुष ३ हाथ ६ अंगुल है। ऐसे ही बढ़ते-बढ़ते सातवीं पृथ्वी के अंतिम अवधिस्थान नामक इंद्रक बिल में ५०० धनुष प्रमाण शरीर की अवगाहना है।