क्षेत्र परिचय- यह तीर्थ क्षेत्र अतिप्राचीन तीर्थ है। यह गजपंथा से 27 किमी0 की दूरी पर है। यहां पहाड पर दो गुफा है उसमे भगवान पाश्र्वनाथ की खडगासन प्रतिमा है व नीचे तलहटी पर नए मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा हैं। जिसमे भगवान ‘शान्तिनाथ की प्रतिमा खुले आसमान मे स्थापित की गई है जिसका पंचकल्याण होना बाकी है व एक धर्मशाला का निमार्ण कार्य चल रहा है। गांव मे जीर्णशीर्ण अवस्था मे प्राचीन जैन मन्दिर है जो लगभग ध्वस्त हो गये है। क्षेत्र के अध्यक्ष श्री पवन कुमार पाटनी है जिनका मो0 न0 09822455677 है। निकटवर्ती तीर्थ क्षेत्र गजपंथा 27 किमी0 व र्पठन 265 व मांगी तुंगी 158 किमी0 की दूरी पर है।