निषध पर्वत का विस्तार १६८४२-२/१९ योजन ६७३६८४२१-१/१९ मील है। इसकी ऊँचाई चार सौ योजन एवं वर्ण तपाए हुए स्वर्ण के समान है। इस पर्वत के दोनों पार्श्व भागों में बहुत प्रकार के उत्तम वृक्षों से सहित, तोता, कोयल, मयूर आदि पक्षियों से युक्त रमणीय वन खण्ड हैं। ये सब वनखंड पवर्त की लम्बाई के समान लम्बे, उत्तम वापी एवं कूपों से संयुक्त हैं इनका सभी वर्णन पहले के समान है।