शौक और स्टेटस का परिचायक — पालतू जानवर वो हाथों से बाल पकड़ना, हर काम में आगे—आगे चलना, अपनी भावनाओं को भौहों से व्यक्त करना, दौड़—दौड़ कर अपनी पूछों से मुंह को छूना, भला किसे पसंद नहीं है, उनकी भटकती चाल को आए दिन हमारे पालतू जानवर हमें रिझाने के लिए करते हैं, उनकी चाल का जवाब नहीं क्योंकि वे हैं हमारे खास……. नवीन शर्मा जो कि एक मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है। वे लगभग एक सप्ताह से हॉस्पिटल में भर्ती थे क्योंकि उन्हें कुछ एलर्जी का कारण बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि यह एलर्जी उनके पालतु कुत्ते से हुई थी। वैसे तो उनका डॉगी प्रिंस , जिसके बिना वह एक पल नहीं रह पाते थे, अब उन्हें उसके बिना सात दिनों तक दूर रहना पड़ा। दरअसल छ: महीने पहले वे अपने दोस्त के यहां से एक कुत्ता लेकर आए थे। शर्मा ने बताया कि शुरुआत में मुझे छींके आने लगी तो इसे मौसमी बीमारी समझकर मैंने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जब ये लक्षण दिनों दिन बढ़ने लगे तो मैंने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने मुझसे पहला सवाल यही पूछा कि क्या मेरे घर में कोई पालतू जानवर है ? तभी मुझे एहसास हुआ कि इन परेशानियों के पीछे मेरा कुत्ता हो सकता है। शर्मा को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए दो सप्ताह हो गए है और वे अब काम पर भी जाने लगे हैं, दरअसल देखा जाए तो यह सही है कि कभी—कभी घर में पाले जाने वाले जानवर हमारे लिए बीमारियां भी लेकर आ जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार हम घरों में अपने बुजुर्ग लोगों को अक्सर खांसते छींकते, बंद नाक, मुंह से सांसे लेते हुए देखते हैं। कई ऐसे मामलों में इसके पीछे आपके द्वारा पाले हुए जानवर भी इसका एक बडा कारण हो सकते हैं। विभिन्न तरह की एलर्जी के अलावा ये पालतु जानवर अन्य घातक समस्याओं को भी जन्म दे सकते हैं जैसे पैरासिटिक संक्रमणों का जमावड़ा जो कि जो कि शरीर में प्रवेश कर एक गांठ का रूप ले लेता है , समय रहते इसका निदान हो न हो तो मरीज की जान भी जा सकती है, यदि निदान हो जाए तो पीड़ित सर्जरी करानी पड़ सकती है यह एक प्रकार की अवस्था है जिसे टेपवोर्म के नाम से जाना जाता है यह बीमारियां कुत्तों द्वारा मनुष्य में ट्रांसमिट होती हैं, आगे चलकर ये एक विशाल गांठ का रूप ले लेती है जो कि जानलेवा भी साबित हो सकती है। दरअसल कुत्ते व बिल्लियों के इंटेस्टाइन में टेपवार्म मौजूद होते हैं जो कि अक्सर उनके शरीर में भोजन द्वारा रिएक्ट करने पर भी पैदा हो सकते हैं और अगर कोई मनुष्य उसके संपर्क में आए तो वह इस बीमारी से पीड़ित हो सकता है। हालांकि यह बहुत बड़ी मिथ्या है कि सिर्फ पोर्क खाने से ही गांठे बनती है, ऐसा शत—प्रतिशत सत्य नहीं है, विशेषज्ञों के अनुसार यदि पालतू जानवरों की सही ढंग से साफ—सफाई न की जाए व उनके स्वास्थ्य का ख्याल न रखा जाए तो उन्हें पालने वाले भी खतरे में आ सकते हैं। जिन लोगों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जैसे छोटे बच्चे, बुजुर्ग , किसी बीमारी से पीड़ित, कीमोथैरेपी करा रहे लोग आदि इन सब समस्याओं की चपेट में जल्दी आते हैं,, ऐसे लोगों को अपने पालतु जानवर ये अधिक दोस्ती नहीं बढ़ानी चाहिए, ऐसे में विशेषज्ञ यह सुझाते हैं कि यदि आप पालतू जानवर पाल रहे है खासकर कुत्ते या बिल्ली तो उनके रखरखाव की जानकारी को बढ़ाएं व साफ सफाई का अच्छी तरह से ध्यान रखें।
कुछ खास टिप्स
उन्हें नहलाने या साफ करते समय दस्ताने पहनें। — जब भी आप उनके मल मूत्र को साफ करें तो ध्यान दें कि उसके संपर्क में न आने पाएं। — पालतू जानवर बैक्टीरियल, पैरासिटिक, फंगल व वायरल संक्रमण फैला सकते हैं। — अपने पालतू जानवर और आस—पास के माहौल को साफ सुथरा रखें। — जानवरों को छुने के बाद व खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। — फल व सब्जियां इस्तेमाल में लाने से पहले उन्हें अच्छे से धोलें। — अपने पालतू जानवरों की अच्छी तरह से जांच कराएं। — अपने बीमार पालतू जानवरों का उपचार अच्छे डॉक्टर से करवाएं। — अगर सही मायने में पालतू जानवर रखने का शौक है तो उसका रूटीन चेकअप जरूर करवाएं। — इसके साथ ही उन्हें आवश्यक टीकाकरण भी जरूर करवाएं। — अपने जानवरों से मौखिक संपर्क में न आएं। — जानवरों को जितना हो सके घर के भीतर ही रखने का प्रयास करें। — अगर आप के जानवर ने आप को काट लिया है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, कतई भी नजरअंदाज न करें। — उनके शेल्टरों को बार—बार साफ करें , किसी प्रकार का कचरा आदि इकट्ठा न होनें दें। — उन्हें पूरा पका हुआ खाना दे न कि अधपका। — उनकी देखभाल के लिए आजकल मार्केट में वैसे भी काफी सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं जो पालतू जानवरों को और भी स्टाइलिश और फैशनेबल तो बनाते ही हैं साथ ही उनके देखभाल के लिए भी फायदेमंद होते हैं, जैसे उनके कपड़े , उनका ट्रॉली, उनका मार्डन फूड आदि। गंदे और खराब भोजन खिलाने से अच्छा है कि उन्हें मार्केट में मिल रहे रेडी टू इट फूड ही खिलाएं।
कुछ खास बीमारियाँ तो पालतू जानवरों से खास तौर से होती हैं
स्केबीज — यह एक प्रकार का त्वचा रोग है जिसमें त्वचा में खुजली होने लगती है, आगे चलकर यह ऐक्जीमा का रूप ले सकता है । राउंडवोर्म के अंडे आसानी से बच्चों या बड़ों के संपर्क में आ जाते हैं जिससे शरीर में कई प्रकार की समस्याएं उभर सकती हैं। रिंगवार्म— यह एक प्रकार का त्वचा, सिर या बालों में होने वाला संक्रमण होता है। जिसमें बालों का झड़ जाना, शरीर के अंगों पर गोलाई में चकते होना इसके लक्षण हो सकते हैं। कैट — स्व्कैच यह ऐसा बैक्टीरियल संक्रमण है, जो कि बिल्लियों से मनुष्य तक पहुंचता है। यह एक खरोंच के द्वारा भी हो सकता है। इससे तेज बुखार , भूख न लगना, कमजोरी आदि हो सकता है। रेबिज — यह अक्सर जानवरों के काटने से होता है। इससे बचने के लिए मार्केट में उपलब्ध इंजेक्शन लगवाना पड़ता है। खास बात तो यह है कि आप जानवर तो पालो मगर थोड़ी सावधानी से क्योंकि आपने तो सुना ही होगा कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।