अन्य मौसम की तरह बारिश के मौसम में सौंदर्य की देखबाल बेहद जरूरी है, बदलते मौसम की वजह से त्वचा में चिपचिपापन व रेशज बनना सामान्य बात है, लेकिन कभी यह हानिकारक भी हो सकता है। जरुरी है सही देखभाल । क्लीजिंग मिल्क में फ्रिज का ठंडा पानी मिलाकर त्वचा को दिन में दो बार कॉटन से साफ करें। साबुन के प्रयोग से बचें, अगर जरुरी हो तो फेश वॉश (नॉन ग्लीसरीन) इस्तेमाल करें। स्क्रब का उपयोग बरसात में करने से बचें और सूखे चेहरे पर तो कभी नहीं, जरूरी हो तो क्रीम मिलाकर करें। मॉइश्चराइजर की जगह ऑयल फ्री लोशन उपयोग करें, रूखी त्वचा वाले क्रीम में २ बूंद पानी मिलाकर लगाएं। चावल का बारीक पिसा आटा, दही, दो बूंद नींबू का रस, २ चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पैक लगाएं। सूखने पर धो दें बचा पैक दोबारा इस्तेमाल करने से बचें। संतरा, एब्रिकॉट स्क्रब, बारिस में न लगाएं। रात के समय त्वचा कोशिकाओं का नवीनीकरण तेजी से होता है, बरसात में ऑयल फ्री एजिंग क्रीम लगाकर सोयें व स्वस्थ त्वचा पाएं।