दो चम्मच बादाम के तेल में नींबू की दो बूंद मिलाएं और रूई की सहायता से दिन में कई बार घाव पर लगाएं,घाव बहुत जल्द ठीक हो जाएगा। प्रतिदिन नाश्ते से पहले एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल पीने से पथरी से छुटकारा मिलता है। किसी जानवर के काटे या डसे हुये भाग पर रूई से नींबू का रस लगाएं लाभ होगा। एक गिलास गर्म पानी में नींबू डाल कर पीने से पाचन क्रिया ठीक रहती है। रक्तचाप, खांसी, कब्ज और पीड़ा में भी नींबू चमत्कारिक प्रभाव दिखता है। विशेषज्ञों का कहना है कि नींबू का रस विटामिन सी, विटामिन बी, कैल्शियम फास्फोरस, मैग्निशियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से समृद्ध होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मसूड़ों से खून रिसता हो तो प्रभावित जगह पर नींबू का रस लगाने से मसूढ़े स्वस्थ हो जाते हैं। नींबू का रस पानी में मिलाकर गरारा करने से गला खुल जाता है। नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीने से त्वचा रोगों से भी बचाव होता है अत: त्वचा चमकती रहती है, कील मुहांसे भी इससे दूर होते हैं और र्झुिरयों की भी रोकथाम करता है। नींबू का रस रक्तचाप को संतुलित रखता है।