होली हमेशा गुलाल से ही खेले अथवा प्राकृतिक रंगों से ही खेले। होली खेलने से पहले सिर पर जैतून का तेल मिलाकर लगा ले। हाथ व पैरों पर भी तेल की मालिश कर ले। चेहरे पर रंग लगने के तुरंत बाद ठंडे पानी से धो ले। होली खेलने से पहले फाउन्डेशन लगा लें। रूखे बालों के लिए ४ बड़े चम्मच दही में थोड़ा सा मेथीदाना भीगोकर फिर उस पानी को तीन बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाए। हल्का सूखने पर पानी लगाकर धीरे—धीरे मले। फिर चेहरा धो ले। रंग भी छूट जायेगा और चमक भी लौट जायेगी होठो पर वैसलीन की परत लगाकर रखे जिससे रंगो के असर से होठ फटेंगे नहीं।