(१) पसली का दर्द — हींग को गर्म पानी में घोलकर दर्द वाली जगह पर लगायें आराम मिलेगा।
(२) जलन — पैरों के तलवे में जलन होने पर लौकी को काटकर जलन वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलेगा।
(३) दस्त — दस्त लगने पर बगैर दूध वाली काली चाय में नींबू निचोड़कर पीने से आराम मिलता है।
(४) अनिद्रा — नींद ना आने पर पैरों के नाखूनों में तेल लगाने से आराम मिलता है।
(५) जुकाम — जुकाम होने पर अदरक, तुलसी के पत्ते डालकर बनी चाय से आराम मिलता है।
(६) खांसी — खांसी होने पर सादे बने पान में चुटकी भर लोभान के फूल का पावडर (बाजार में मिलता है) डालें और खा कर सो जायें, आराम मिलता है।
(७) बवासीर — खूनी बवासीर होने पर गरम—गरम भूने चने खाने से आराम मिलता है।
(८) उल्टी — बस, कार में सफर करते समय यदि उल्टी होती हो तो न्यूज पेपर बिछाकर बैठें आराम मिलेगा।
(९) मोतियाबिंद — जो व्यक्ति प्रतिदिन सिर पर चंदन लगाता है, उसे मोतिया बिंद रोग नहीं हो सकता है।
(१०) काले घेरे — आँखों के नीचे काले घेरे बनने पर ककड़ी के गोल पीस काअकर आंखों पर लगायें आराम मिलेगा।
(११) बिवाई फटने पर — पैरों की बिवाई फटने पर अमचूर का तेल लगाने से आराम मिलेगा।
(१२) पेट में अफारा — पेट में अफारा, विशेष कर बच्चों के पेट फूलने पर पान के पत्ते पर तेल लगाये और हल्का गर्म करके पेट पर बांधे आराम मिलेगा।
(१३) याददाशत — सेब खाने से याददाशत तेज होती है। जिन्हें भूलने की बीमारी है, उन्हें एक सेब प्रतिदिन खाना चाहिए।
(१४) सिरदर्द — जिन्हें अधिकांशत: सिर दर्द की शिकायत हो उन्हें कलाकंद या रबड़ी गर्म करके खाने के पश्चात् मुंह ढककर सोने से आराम मिलता है।
(१५) पिस्ती — शरीर पर पिस्ती होने पर कण्डे की राख मलें आराम मिलेगा।