बाल — शिकाकाई की फली, पीसा हुआ सूखा आँवला और रीठा प्रत्येक २५० ग्राम, कपूर काँचली, मेंहदी की सूखी पत्तियाँ तथा नागरमोथा प्रत्येक २५ ग्राम, सबको बारीक पीस लें। शैम्पू तैयार है। इसका एक बड़ा चम्मच पानी में उबालकर इससे सिर धोयें, इससे बाल लाल हो जाएंगे तथा सफेद बालों में कालापन झलकने लगेगा।
बालों का झड़ना — खीरा, ककड़ी और नींबू का रस समभाग मिलाकर बालों की जड़ों में मिलाकर ५—१० मिनट मालिश करें, १—१.५ घण्टे तक सुखाकर बिना साबुन शैम्पू के सादे पानी से धो लें, दस दिन रोजाना यह प्रयोग करें। नींबू के रस से सिर की मालिश करने से बालों का सफेद होना और गिरना बन्द होता है। कच्चा आँवला महीन पीसकर सिर पर लेप करने से एक घंटे के बाद धोने पर इससे दिमाग ठण्डा एवं बालों का गिरना बन्द हो जाता है। सिर को दही से धोने से सिर में जुंये होते ही नहीं हैं और हो तो निकल जाते हैं।
बालों में रूसी — एक कप दही में दो बड़े चम्मच गुड़ वाली शक्कर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे बालों की जड़ों में खूब अच्छी तरह मलें और १ घंटे बाद साबुन से सिर धो लें। ३—४ बार प्रयोग करने से रूसी जड़ से खत्म हो जायेगी।
रूसी—फियास —सप्ताह में दो बार दही से सिर धोवें। सिर में सरसों के तेल की मालिश करें। पाँच चम्मच पीसे हुए आँवले को रात को आधा कप पानी में भिगो दें प्रात: इस पानी से सिर धोवें। रीठे से सिर धोने से रूसी दूर होती है।
जुएँ —नींबू को काटकर बालों की जड़ों पर रगड़ें, आधे घंटे बाद सिर धोवें। नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगावें। नीम के पत्तों को पीसकर पानी में उबालकर सिर धोने से जुएं निकल जाते हैं।
जम जूँ —यह पलकों में, शरीर के बालों में होती है” बीस ग्राम सरसों का तेल, पच्चीस ग्राम नींंबू रस मिलाकर लगावें।
गंज—बाल उड़ना
नमक का अधिक सेवन करने से गंजापन आता है। पिसा हुआ नमक, काली मिर्च १—१ चम्मच, नारियल तेल ५ चम्मच मिलाकर बाल उड़े गिरे स्थान पर लगाने से पुन: बाल आ जाते हैं। सिर पर कहीं भी बालों का गुच्छा या चकत्ता उड़ जावे, उस स्थान पर एक दो माह तक नींबू रगड़ते रहें तो बाल उग आवेंगे। सिर में बाल उड़कर चकत्ते होने पर २–३ माह नीम का तेल लगावें। चमेली, नारियल, आँवले, गोले का तेल उपयोग करें।
बाल काले करना
आधा कप दही में दस पिसी हुई काली मिर्च, एक नींबू निचोड़कर मिला लें। इसे बालों पर लगा लें और बीस मिनट रहने दें, फिर सिर धो लें। बाल मुलायम और काले हो जावेंगे। बालों की जड़ों में तुलसी व हरा धनिया पीसकर बराबर मात्रा में आँवले के रस के साथ कुछ दिन लगावें। बाद में सादे पानी से बाल धो लें। मेंहदी ६ चम्मच, पिसा सूखा आँवला ४ चम्मच, कॉफी १ चम्मच, कत्था १/४ चम्मच मिलाकर लोहे के बर्तन में कॉफी के उबले पानी में भिगोएंं। दूसरे दिन बालों पर लेप करें। २० मिनट बाद सिर धो लें। सिर में आँवले का तेल या रस लगावें तथा रस का सेवन भी करें।
बाल गिरना, झड़ना
खून की कमी, बालों की जड़ों आदि की बीमारी, रूसी, बालों का पोषण रुक जाना अथवा धूप में हमेशा खुले सिर रहना मुख्य कारण है। आनुवांशिक कारण से माँ के बाल कम उम्र में गिरते रहे तो बेटी के भी कम उम्र में गिरेंगे। सिर में सफेद दाग की बीमारी, कैंसर के इलाज में, थायराइड, बालों की उचित सफाई न होवे, कृमि, फंगस फोड़े, फुन्सी, दाद, खाज, खुजली होवे, मानसिक तनाव से भी बाल झड़ने लगते हैं। बाल सिर धोने के बाद गिरते हों, सफेद हो गए हों तो तुलसी के पत्ते और आँवले का चूर्ण पानी में मिलाकर सिर में मलें।