[[श्रेणी : शब्दकोष]] बाहुबली – Bahubali. thumb”Gommateshwara statue, installed by chamundrai in the year 981 in Shravanbelgol (Karnatak).]] भगवान ऋषभदेव की रानी सुनंदा के पुत्र, सुन्दरी के भाई जो सुंदरता में इस युग के प्रथम ‘कामदेव, थे “कठिन तपश्चरण कर कैलाशपर्वत से मोक्ष गये ” इनकी ऊंचाई सवा पाँच सौ धनुष (२१०० हाथ) की थी ” इनकी ५७ फिट ऊँची प्रतिमा श्रवणबेलगोल (कनार्टक) में विराजमान है जिसकी स्थापना सन् ९८१ में महामात्य चामुण्डराय के द्वारा की गई थी “