खूबसूरत आँखें देखने वाले को अपनी ओर अनायास ही खींच लेती हैं। लेकिन अगर आँखों के नीचे झुर्रियाँ या हों तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। आँखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती है और इनमे न होने की वजह से इस जगह पहले झुर्रियाँ आ जाती हैं।
चेहरे पर र्एूीस् या भाप
चेहरे पर भाप लेने से आँखों के नीचे की कोशिकाओं को काफी नुकसान होता है। आँखों पर गुलाब जल का फाया रखने से ठंडक जरूर मिलती है लेकिन भाप से हुआ नुकसान सही नहीं होता और न ही केवल खीरा या आलू का टुकड़ा रखने से फायदा होता है इसलिए आलू या खीरे को कद्दूकस करके उसके छल्ले या रस निकालकर आँखों पर रखें। ये काफी फायदा करता है।
काले घेरों के लिए कुछ घरेलू उपाय
१. आँखों के नीचे या आस—पास कभी कोई फेस पैक न लगायें। जब पैक सूखता है तो उससे त्वचा में खिंचाव होता है जिससे झुर्रियाँ हो जाती है।
२. चेहरे की मालिश के बाद आँखों के आस—पास अण्डर आई क्रीम से मालिश करें या अगर नार्मल क्रीम से मालिश की है तो मालिश के बाद क्रीम को गीली रूई से साफ कर दें।
३. दो चम्मच चाय की पत्ति को थोड़े से पानी में दो मिनट के लिए उबाल लें। फिर छान लें। इस पानी को फ्रिजेर में रख कर ठंडा करें और दूसरे को हल्का गरम ही रहने दें। अब इस गरम पानी में रूई डुबोकर दो मिनट के लिए आँखों के नीचे रखें। फिर दो मिनट बाद ठंडे पानी से रूई डुबोकर सेंक करें। इस तरह ५ बार ठंडा—गरम का सेंक करें। ध्यान रखें कि ये प्रक्रिया हफ्ते में दो बार से ज्यादा न करें।
४. रात को सोने से पहले स्ग् ग्हुी से आँखों के चारों ओर बादाम के तेल की मालिश करें। इससे स्ग्त ग्हुी तो दूर होंगे ही, साथ ही त्वचा में खिंचाव आयेगा और झुर्रियाँ कम हो जायेंगी। ५. सुबह उठने के बाद मुंह में पानी भरकर ठंडे पानी से ३० से ४० बार आँखों में छींटे मारें। इससे आँखों को ठंडक मिलेगी और साथ ही आँखों की रोशनी भी बढ़ेगी।
हिंदी पाक्षिक सम्मेदाचल मेरठ ,फरवरी (द्वितीस) २०१५