कुल जोड़ मिलाकर भवनवासी देवों के भवनों का प्रमाण ७ करोड़ ७२ लाख होता है। इन एक-एक भवनों में १-१ जिन मंदिर होने से भवनवासी देवों के ७ करोड़ ७२ लाख प्रमाण जिन मंदिर हैं। उनमें स्थित जिन प्रतिमाओं को मन, वचन, काय से नमस्कार होवे।