यहाँ कुछ प्रमुख भारतीय भाषाओं एवं लिपियों को निमनोक्त सूचि द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है—
भाषा लिपि संस्कृत, प्राकृत, पालि ब्राह्मी, खरोष्ठी अपभ्रंश, मागधी, । हिंदी , मराठी शरदा, ग्रंथ, प्राचीन नगरी (देवनागरी) नेवारी, नंदी नागरी, पंजाबी टाकरी, डोंगरी गुरुमुखी गुरुमुखी गुजराती गुजराती मैथिल मिथिलाक्षर बंगाली बंगला उडिया उडिया तामिल तामिल तेलुगु तेलुगु मलयालम मलयालम अर्बी, पर्सियन, (फारसी) अर्बी, पार्सियन उर्दू उर्दू उपरोक्त सूचि में गहरे बोल्ड अक्षरों में लिखित नाम भाषा भी हैं और लिपि भी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी नाम ऐसे हैं जो या तो केवल भाषा हैं या फिर केवल लिपि। अस्तु इस लेख के माध्यम से हमने यहाँ भाषा एवं लिपि का किंचित परिचय प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, आशा है जिज्ञासु गवेषक लाभान्वित होंगे।