सादा खाने का नमक पिसा हुआ लेकर तवे पर इतना सेंके कि उसका रंग काला भूरा हो जाये। ठंडा होने पर शीशी में भर लें। मलेरिया , विषम ज्वर, एंकातरा—पारी तिजारी, चौथारी, बुखारों की खास दवा है। ज्वर आने से पहले छ: ग्राम भुना नमक एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर दें, इन दो खुराकों में ज्वर चला जायेगा। विशेष:— अधिक उच्च रक्तचाप के रोगी और वृद्धों के लिये उपरोक्त नमक् का प्रयोग न करें या सावधानीपूर्वक करें, यह औषधी खाली पेट गुण करती है, अत: इस बात का ध्यान रखें कि रोगी कुछ न खाये और उसे ठंड न लगने पाए।